Posts

वाहन बीमा क्यों जरुरी हॆ: एक परिचय

Image
हर किसी को अपना वाहन ऒर उसे चलाना बहुत ही अच्छा लगता हॆ, लेकिन साथ में वाहन की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखना भी बहुत जरुरी होता है। जिस तरह, हम अपने खुद ऒर अपने परिवार के शानदार भविष्य के लिये जीवन-बीमा करवाते हॆं, वॆसे ही अपने वाहन का बीमा करवाना भी अति आवश्यक होता है। मोटर वहीकल एक्ट 1988 के अनुसार, भारत में हर वाहन का बीमा होना जरुरी होता है। यदि आप बिना बीमा के, वाहन चलाते हुये पाये जाते हॆं तो, आपको जुर्माना या दंड का भुगतान करना ही होगा। वाहन  बीमा किसे कहते हैं ?   जब आप अपने किसी भी तरह के वाहन जेसॆ कार, जीप, बस, ट्रक, मोटरसाइकिल इत्यादि की  सुरक्षा के लिये किसी बीमा कंपनी से बीमा खरीदते हॆं तो उसे वाहन-बीमा कहते हैं। वाहन बीमा आपको वाहन में होने वाली टूट-फूट व नुकसान के साथ साथ, आपको लगने वाली चोट, शारीरिक क्षति की दशा में आपको आर्थिक सहायता प्रदान करता है। परिस्थितियों के अनुसार, यह बीमा आपको 100% तक सुरक्षा प्रदान करता हॆ तो, कुछ मामलो यह प्रतिशत कम होता है। वाहन बीमा क्यों जरुरी हॆ ? वैधानिक आवश्यकता के साथ साथ, वाहन बीमा आपको सुरक्षा भी प्रदान करता है। जि